जेल में रहते हुए भी लोगों की समस्या का समाधान कर रहे है क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस
1 min read
जेल में रहते हुए भी लोगों की समस्या का समाधान कर रहे है क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस
कलम हिन्दुस्तानी ब्यूरो
दिलशाद अल्वी
किरतपुर। क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस जेल में रहते हुए भी लोगों की समस्या का समाधान कर रहे है। जिससे लोगों के अंदर उनके प्रति खुशी का माहौल है और लोगों की हमदर्दी उनके प्रति बढ़ती जा रही है।
विधायक मनोज पारस लगभग पिछले पांच वर्षों से नैनी जेल में है उनकी लोकप्रियता का ग्राफ इतना बढ़ चुका है कि लोग उनसे मिलने नैनी जेल जा रहे है। कभी कभी केस की सुनवाई के लिए उन्हें इलाहाबाद से देहरादून जाना पड़ता है जिससे उनके समर्थक मौका पाकर उनसे मिलने चले जाते है। विधायक मनोज पारस की गैर मौजूदगी में यहाँ उनके बहुत क़रीबी इक़रार कुरैशी उर्फ नेता ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति का कोई काम पड़ता है या उसके आगे कोई समस्या आ जाती है तो उसके समाधान के लिए उनकी पत्नि श्रीमती नीलम पारस,बेटा व उनका भाई धर्मेंद्र पारस पूरी गम्भीरता के साथ समस्या का समाधान कराते है इमके अलावा विधायक मनोज पारस के दूसरे भाई प्रोषोत्तम कुमार उर्फ बब्बी लोगों की समस्या का समाधान कराने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रहे है नगर व क्षेत्र में चाहे कही खुशी हो या ग़म हो बब्बी भाई बराबर के शरीक रहते है। यही बात लोगो के दिलों में घर कर गई है उनके कहना है कि किसी भी व्यक्ति को यदि कोई समस्या है तो 24 घण्टे वह उनसे सम्पर्क कर सकते है। जनता की सेवा के लिए उनके घर के दरवाजे हर समय खुले रहते है।