नगर पालिका को गृह कर के साथ विज्ञापन कर एवं अन्य 39 मदो के लाइसेंस से होगी 8 करोड़ की आमदनी

कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता
नेत्रपाल बघेल
http://खोड़ा: नगर पालिका क्षेत्र मे हाउस टैक्स का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पास
खोड़ा। खोड़ा नगर वासियों को सरकारी सुविधाएं लेने के लिए अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। गृह कर के साथ ही अन्य कई करों की वसूली को लेकर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया है। शीघ्र ही करों की वसूली शुरू हो जायेगी।
खोड़ा नगर पालिका के गठन के बाद अब तक किसी भी प्रकार का टैक्स नगर वासियों को नही देना पड़ता था। वहीं अब नगर पालिका परिषद कर वसूली को लेकर गंभीर है। 6 नवम्बर 2019 बुध्दवार को हुई पालिका अध्यक्ष रीना भाटी के नेतृत्व और अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना के संचालन मे बोर्ड की बैठक मे गृह कर के साथ विज्ञापन कर एवं अन्य 39 मदो के लाइसेंस के कर की वसूली को लेकर सभी उपस्थित पालिका अध्यक्ष रीना भाटी, अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना, कर अधिक्षक झम्मन सिहं,
राजस्व निरीक्षक वीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव अवाना, अवर अभियंता मदन पाल सहित सभी वार्ड के सभासदों की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में अब प्रत्येक घर से हाउस टैक्स वसूला जाएगा जिसमें पालिका परिषद को सालाना पांच करोड़ की आमदनी होगी। यह हाउस टैक्स मकान के क्षेत्रफल के हिसाब से वसूल किया जाएगा। गृह कर का मुद्दा पिछले कई दिनों से सुर्खियों का विषय बना हुआ था। जिसके कारण विशेष बोर्ड बैठक बोर्ड में बैठक में खोड़ा में विज्ञापन कर प्रणाली का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी की सर्वसम्मति से पास कर लिया गया पालिका परिषद को इसमें सालाना एक करोड़ की आमदनी होगी बोर्ड के अंतर्गत लाइसेंस का निर्धारण कर लाइसेंस शुल्क विधि में वर्णित के अनुसार लागू किए जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे भी बोर्ड बैठक में पास कर दिया जिससे पालिका परिषद को दो करोड़ की आमदनी होगी। इस तरह से खोड़ा नगर पालिका परिषद को 8 करोड रुपए की सालाना आमदनी होगी। जिसे विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। 34 वार्डों मे बंटी नगर पालिका की आबादी लाखों मे है। ऐसे मे अगर कर जमा होने लगे तो नगर पालिका को खासी अच्छी आमदनी होने लगेगी। जिससे नगर वासियों की नगरीय सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा।
