पुलिस ने किये अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
1 min read
कब्जे से 16 मोटरसाईकिले व 2 स्कूटी बरामद
चोरी की गाड़ी के फर्जी दस्तावेज बना कर बेच देते थे ये शातिर वाहन चोर
कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता
नेत्रपाल बघेल

खोड़ा। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक खोड़ा संदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्त चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना खोड़ा पुलिस की सक्रियता से खोड़ा पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये शातिर वाहन चोरों से 16 मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की। चोर अपने ऐशो आराम के लिए और अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब आदि के अलग अलग स्थानो से अब तक सैकड़ों दो पहियां वाहन चोरी कर चुके हैं।
खोड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 18 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं जिसमें से दो स्कूटी भी हैं। गिरफ्तार आरोपी चेचिस नंबर मिटाकर फर्जी दस्तावेज़ बनाते और वाहनों को बेचते थे। इस तरह कमाई कर अपने ऐशो आराम के साथ शौक पूरे कर रहे थे। चोरी की बाइकों को बेचकर नए साल पर गोवा जाने की योजना में थे। एसपी सिटी डॉक्टर मनीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहनवाज शानू, आसिफ, सुशील व विशाल के रूप में हुई है। सभी आरोपी गाजीपुर के रहने वाले हैं जबकि रिहान बिजनौर का रहने वाला है। वह भी गाजीपुर में किराए पर रहता है। खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह टीम के साथ मंगलवार रात इतवार पुश्ते के पास चेकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान पांचों को गिरफ्तार किया गया पांचों बाइक चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पर खोड़ा के विभिन्न स्थानों पर चोरी की 16 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद की। इसमे से 10 मोटरसाइकिलों की ट्रेसिंग हो चुकी हैं जो चोरी की हैं। अन्य मोटरसाइकिलों के चेसिस नम्बर मिटा चुके थे जिनकी जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री ( एफएसएल) के वैज्ञानिकों की मदद से पता पता लगाएगी कि मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर क्या था। इसके बाद मोटरसाइकिल के सही मालिकों का पता लगाया जा सकेगा । एएसपी केशव कुमार का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी चेसिस नंबर को बदलकर और नंबर प्लेट बदलकर फर्जी कागज तैयार करते थे इस तरीके से वह कागज तैयार कर वह मोटर साइकिलों को 4 से ₹5000 में बेच देते थे पिछले सालों में सैकड़ों मोटरसाइकिल चोरी कर बेच चुके हैं। आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी।