शाहनवाज को संवाददाता पद से निष्काषित किया गया
1 min read
कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता
सुवालेहीन अशरफी
मुरादाबाद। कलम हिन्दुस्तानी हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक ने जनपद मुरादाबाद निवासी शाहनवाज को संवाददाता पद से निष्काषित कर दिया है। संस्थान के संवाददाता सुवालेहीन अशरफी की रिपोर्ट के अनुसार ज्ञात हुआ कि शाहनवाज संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को नही निभा पा रहे है। वह अपने पद का फायदा निजी स्वार्थ साधने के लिए कर रहे थे। इसके कारण संस्थान का नाम खराब हो रहा था। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए शाहनवाज को पद से निष्काषित किया गया है। उनका आई कार्ड नम्बर KH36/21/4471 निरस्त कर दिया गया है।
कलम हिन्दुस्तानी हिन्दी दैनिक समाचार पत्र से शाहनवाज़ का अब कोई नाता नही रहा है, यदि वह संस्थान का आई कार्ड या नाम इस्तेमाल करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।